Miss You Shayari In Hindi – हेलो दोस्तो आप सब का स्वागत हैं मेरे मिस यु शायरी पोस्ट में। दोस्तों इस पोस्ट में आपको Missing Shayari पढ़ने को मिलेंगे। दोस्तों जब हमें किसी की बहुत याद आती है तो हम उनकी याद में यादें शायरी लिखते है। ऐसे तो आपने बहुत सारे Miss You Hindi Status पढ़े होंगे लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप उन सभी यादें शायरी को भूल जाएंगे।

miss-you-shayari-hindi-status

Miss You SMS In Hindi – दोस्तों इस तरह की शायरी हम अपने दोस्तों को अपनी याद दिलाने के लिए किया करते है। क्यों कि कई सारे ऐसे दोस्त होते है जो दोस्ती करने के बाद भूल जाते है इन्ही दोस्तों की याद में उन्हें अपनी याद दिलाने के लिए हम Miss You Shayari लिखा करते हैं। और कुछ दोस्त ऐसे भी होते है जिन्हें हमारी दोस्ती तो याद रहती है पर दोस्तो को याद करने के लिए समय नही रहता है ऐसे सभी दोस्तों के लिए मेरा ये पोस्ट बहुत ही काम आने वाला है, तो चलिए दोस्तों देखते है कुछ हट के Missing Shayari Status.


 Miss You Shayari In Hindi



ये हकीकत है कही खाब तो नही, हमे कोई याद करे ऐसी हम में कोई बात तो नही, फिर भी न जाने क्यों एहसास हुआ, जैसे किसी ने याद किया.. कहीं वो आप तो नही..?


कोई दिल की आवाज पहचानता नही, किसको क्या दर्द है कोई जानता नही, हम नही चाहते SMS से परसान करना.... पर क्या करे दिल है कि मानता नही।


दोस्ती करना हमे भी सीखा दो, ज़रा उस दिल के कोने में हमे भी बैठा दो, ज़रा हम तुम्हारे दिल में है की नही..? ज़ुबान से न सही SMS से बता दो।


दूर रहते है मगर दिल से दुआ करते है हम, प्यार का फर्ज घर बैठे अदा करते है हम, आपकी याद साथ रखते है हम खुशी हो या गम आपको Miss करते है हम।


कभी सुबह को याद आते हो, कभी शाम को याद आते हो, कभी-कभी इतना याद आते हो, कि आईना हम देखते है और नजर तुम आते हो।


आँखों से अरमान जिया करते है, साँसों से इंसान जिया करते है, जब-जब आपकी पलके झपकती है, सोच लेना हम आपको याद किया करते है।


हो गयी शाम किसी की इन्तेजार में, ढल गयी रात उसी के इन्तेजार में, फिर होंगा सवेरा उसी के इन्तेजार में, इन्तेजार की अदद पड़ गयी है उसी के इन्तेजार में।


नजर से दूर ही सही दिल से दूर मत करना, हम जैसे है वैसे ही काबुल करना, हम में लाख बुराइयाँ सही, इन्ही बुराइयाँ के बहाने हमे याद ज़रूर करना।


खुशी से दिल को आबाद करना, और गम को दिल से आजाद करना, हमारी बस इतनी सी गुजारिस है आप से, हमे भी एक याद जरूर करना।


कुछ नही चाहिए एक मुस्कान ही काफी है, दिल में हमेशा एक अरमान ही काफी है, हमारी अरमान है कि आप खुश रहे, हमें सिर्फ याद करना ये एहसास ही काफी है।


जब आपका नाम जुबान पर आता है, पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता है, तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना, जो हंसते हुए हर वक़्त याद आता है


हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं, हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं। हम आपको याद आये या न आएं हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।


याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी, आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी, शिकवा न करिए हमसे मिलने का, आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।


जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे, हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे, चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा, हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।


साँस लेने से भी तेरी याद आती है, हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती है, कैसे कहूँ कि साँस से मैं ज़िंदा हूँ, जब कि साँस से पहले तेरी याद आती है।


जुदा होकर भी सताने से बाज़ नहीं आते, दूर रहकर भी वो दिल जलाने से बाज़ नहीं आते, हम तो भूलना चाहते हैं हर एक याद उनकी, मगर वो ख्वाबों में आने से भी बाज़ नहीं आते।


किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है, रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है, ये दिल अपनों को कितना याद करता है, ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।


अजीब ज़ुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ पर, सो जाऊं तो उठा देती हैं जाग जाऊं तो रुला देती हैं।


एक उम्मीद का दिया जल रहा था, जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया, तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था, आज फिर आपकी याद ने रुला दिया।

आपकी धड़कन से ही है रिश्ता हमारा, आपकी साँसों से ही है नाता हमारा, भूल कर भी कभी भूल न जाना हमें, आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा।


वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है, ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है, कितने मीठे हे उसकी यादो के मंज़र, कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।


Miss You Hindi Status Shayari



कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं, पलकों पर आँसु छोड जाते हैं, कल कोई और मिले हमें न भुलना क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं।


दूरियों की ना परवाह कीजिये, दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये, कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे, बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।


आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की, लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं, कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को, याद वही आते है जो उड़ जाते है…।


याद करते है आपको तन्हाई मे, दिल डूबा है गमों की गहराई मे, हमे मत ढूँढो दुनिया की भीड़ मे, हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परच्छाई मे।


रोज़ रात एक धुन सुनाई देती है, हर फूल से खुश्बू ज़रूर आती है, आप बेशक भुल जाओ मगर, हमें तो हर वक़्त आपकी याद आती है।


हमें ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी, वही से शुरू होती है ज़िंदगी हमारी, नहीं सोचा था चाहेंगे तुम्हे इस कदर, पर अब तो बन गयी हो तुम किस्मत हमारी।


शामिल हो तुम मेरी ज़िंदगी मे इस कदर, जितना भूलना चाहू उतना याद आते हो, बस गये हो तुम मेरे दिल मे इस कदर, कि आँखे बंद भी करू सामने नज़र आते हो।


सांसो की महक हो या चेहरे का नूर, चाहते है आपको तो इसमे हमारा क्या कसूर, खुदा से एक दिन हम पूछेंगे ज़रूर, कि चाँद से क्यूँ है उसकी चाँदनी दूर...


वक़्त मिले तो हमारी परवाह कर लेना, हर पल नही पर एक पल याद कर लेना, माना कि आपके रिश्ते होंगे हज़ार, पर एक पल हमारे लिए बर्बाद कर लेना।


एक तु तेरी आवाज़ याद आएगी,तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी।


आपसे दूर रेहके भी आपको याद किया हमने, रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने, मत सोचना की आपको भुला दिया हमने, आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने.


गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया, इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली, नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!


सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है, दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है, वैसे ही आप पास हो ना हो आपकी यादे हमेशा पास रहती है 


हर किसी के लिए युही हम विश नही करते, ये बात यही पर हम फिनिश नही करते, अगर हमारा SMS ना आए तो ये मत समझना की, हम आपको मिस नही करते ।


इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, राते कटती है लेकर नाम तेरा, मुद्दत से बैठा हूँ पाल के ये आस, कभी तो आएगा कोई पैग़ाम तेरा !!


जादु है तेरी हर एक बात मे, याद बहुत आते हो दिन और रात मे, कल जब देखा था मैने सपना रात मे,तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ मे।”
तेरी याद ने बुरा हाल कर दिया, तन्हा मेरा जीना मुहाल कर दिया, सोचा जो तुम्हे याद ना करें, तो दिल ने धड़कने से इनकार कर दिया


तुमसे दूर रहकर तुम्हे मिस किया हमने, तुम्हारे लिए “God” से विश किया हमने, तुम्हारी याद चुपके से चली आई तो, तो बड़े प्यार से SMS किया हमने


हर इंसान की अलग पहचान होती है, मगर हमारी MSG की अलग शान होती है, हर किसी को नही करते हम SMS, मगर जिस को करते हैं उसमे हमारी जान होती है!!


हर एक साँस पे आपका ख़याल रहता है, मेरी नज़रों मे आपका सवाल रहता है, आप एक बार मेरी यादों से गुज़र कर तो देखो, आपके बिना मेरा क्या हाल रहता है


पानी का एक कतरा आँख से गिरा अभी, क्या तुमने मुझको याद किया अभी, तुझसे मिले ज़माना हुआ मगर, यूँ लगा कोई मुझसे मिल के गया अभी!


महफ़िल मैं कुछ तो सुनाना पड़ता हैं, गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता हैं, कभी उनके हम थे दोस्त, आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं